16 अप्रैल 2025 - 17:25
गज़्ज़ा को विश्व समुदाय का इंतज़ार, इस्लामी जगत और उलमा जाग जाएं 

हम 18 महीनों से गज़्ज़ा में उत्पीड़न, नरसंहार, जातीय सफाये, भूख और प्यास देख रहे हैं। गज़्ज़ा में 44 दिनों से पानी, भोजन और दवाइयां नहीं पहुंची हैं।

ईरान मे जेहादे इस्लामी फिलिस्तीन के प्रतिनिधि नासिर अबू शरीफ ने मस्जिदे जमकरान में एक आम जन सम्मेलन मे हिस्सा लिया जिसका शीर्षक था, "मैं प्रतिज्ञा पर हूँ" । इस जनसभा मे इमामे ज़माना से अपनी बैयत और वादों को फिर से दोहराते हुए देश विदेश के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया और फिलिस्तीनी मज़लूमों की मदद के लिए फ़रियाद की। 

इस जन समूह को संबोधित करते हुए फिलिस्तीनी नेता नासिर अबू शरीफ ने कहा कि मैं फिलिस्तीन, गज़्ज़ा आओर मस्जिदे अक्सा के दिल से अपने बहन भाईयों को सलाम पेश करता हूँ। उन्होंने कहा कि इमाम महदी  और बैतुल मुक़द्दस के बीच एक रिश्ता है जिसका जिक्र रिवायतों मे हुआ है। यह संबंध अमेरिकी, यूरोपियन और ज़ायोनी दज्जाल से जंग का है। 

उन्होंने कहा कि हम 18 महीनों से गज़्ज़ा में उत्पीड़न, नरसंहार, जातीय सफाये, भूख और प्यास देख रहे हैं। गज़्ज़ा में 44 दिनों से पानी, भोजन और दवाइयां नहीं पहुंची हैं। यह दुनिया न्याय की दुनिया नहीं है। यह विश्व ट्रम्प जैसे पागल व्यक्ति द्वारा चलाया जा रहा है, जिसका बचाव वैश्विक ज़ायोनीवाद द्वारा किया जा रहा है, तथा सभी अरब देशों के नेता इसके सामने चुप हैं।

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha